logo

नगर पचांयत चौक बाजार के कुडा से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो का हो रहा वतावरण प्रदुषित



चौक बाजार महराजगंज यह चौक बाजार पहले ग्राम पचांयत के श्रेणी.मे था ऊतर प्रदेश शासन सत्ता के संचालन करने वाले गोरक्ष पीठाधीश्वर के महथं परम पुज्य योगी आदित्य नाथ जी महराज की छावनी है। चौक बाजार के दुव्यवस्था को देखते हुए नगर पचांयत के रुप मे परिर्वतित किया जिसमे आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो को चौक बाजार मै जोड दि गया जिसमे ओबरी सुदरंपुर केवलापुर र्धमपुर बरगदही बसंत नाथ इन सभी ग्रामीणो को सम्मिलित करके एक नवीन स्वरुप दिया जिससे इसको नगर पचांयत चौक बाजार के नाम से जाना है।
और इसी नगर पचांयत के क्षेत्र मे एक डंपिग हाऊस का निॅमाण करा गया हे जो बरगदही बसंत नाथ के दक्षिण दिशा की ओर स्थित जहा पर मुख्य मार्ग का भी है जो ग्राम दरहटा व लालपुर लठियहवा चैनपुर बेलभरिया सेक्पुरवा को जोडते हुए झुगंवा को जाती है। जब से यहा पर न पां चौक बाजार की संस्पुर्ण मोहल्ले का कुडा एकत्रित करके नगर पचांयत कमिॅयो के द्रव्वारा उसी डंपिग हाऊस मे चार पहिया वाहन गिरा दीया जा रहा है जिससे मार्ग पर बिखरता हुआ नजर आ रहा है। आवा गमन मे बाधा उत्पन्न होने कि सम्भावना की आशंका हे पैदल यात्री को प्रदुषित पदार्थ के दुर्गन्ध का सामना करना पड रहा है और तीब्र गति से हवा को चलने पर आस पास के ग्रामीण किसानो के खेतो मे पुर्ण रुप से फैल जा रहा है जिससे किसान
बहुत दुखं ब्यक्त कर रहै है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला इसकी शिकायत नगर पचांयत कार्यालय के अधिकारी गण से भी मौखिक शिकायत भी किया गया इसके बाद भी कोई असर नही पडा फिर भी उपजिलाधिकारी सदर श्री रमेश कुमार से शिकायत भी किया गया.उन्हौने कहा कि डंपिगं एरिया मे कुडा का देख रेख नष्ट करने दवा का छिडकाव करा जायेगी ,,
(शिवाकांत त्रिपाठी)

4
2305 views